महोबा: जिले के अजनर क्षेत्र में आज एक बिजली मिस्त्री की करंट (Electric Shock) की चपेट में आकर मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों संग सड़क पर जाम लगा दिया। राजमार्ग में करीब पांच घण्टे तक यातायात बाधित रहने के बाद स्थिति बिगड़ते देख उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया है।
पुलिस ने बताया कि प्राइवेट बिजली कर्मचारी भज्जू अहिरवार की उस समय करंट (Electric Shock) से चिपक कर मौत हो गई जब वह11हजार केवीए की लाइन में फाल्ट ठीक कर रहा था। परिजनों के मुताबिक अजनर से आरी की विद्युत लाइन में आई खराबी को दुरुस्त किये जाने के लिए अवर अभियंता अमित पांडेय ओर लाइनमैन बाबूलाल व महेंद्र ने भज्जू को बुलाया था। फाल्ट को ठीक करने के लिए भज्जू ज्यों ही खम्भे में चढ़ा तभी लाइन में अचानक करेंट उतर आने से उसमें चिपक कर वह मोत का शिकार बन गया।
घटना की सूचना पाकर तत्काल मोके पर पहुंचे भज्जू के परिजनों ने उसकी मौत के लिए जेई ओर लाइनमैनों को जिम्मेवार ठहराते हुए उसके शव को सड़क में रख कर जाम लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि बिजली कर्मी के शव को सड़क पर रख जाम कर देने से दो राज्यो को जोड़ने वाले कुलपहाड़.नोगांव मार्ग में कोई पांच घण्टे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान यहां सैकड़ो की संख्या में वाहन फंस कर रह गए।
घटना की सूचना मिलने पर कुलपहाड़ के उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद व पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने घटना की जांच कराए जाने व मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन देकर उग्र भीड़ को शांत कराया। जिसके उपरांत जाम खुल सका और आवागमन सुचारू हो सका।
यह भी पढ़े: भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान बेहाल: अखिलेश यादव