ENTRANCE EXAM: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ; समसामयिक और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे निर्णायक

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश की परीक्षाएं शनिवार से आरंभ हो गई हैं. सोमवार को बीएससी (बायो) और डीएलएड में प्रवेश के लिए परीक्षा है. शनिवार को आयोजित परीक्षा में करीब 30 प्रतिशत प्रश्न समसामयिक घटनाओं और सामान्य ज्ञान की परख संबंधित थे. शेष प्रश्न विषयगत पाठ्यक्रम आधारित थे, लेकिन विशेषज्ञ शिक्षकों का कहना है कि अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान और सामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्नों को गंभीरता से लें. मेरिट तय करने में कठिन प्रश्न ही अधिक भूमिका निभाते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा के पहले दिन की डीफार्मा की परीक्षा में 70 प्रतिशत छात्र शामिल हुए. बीएससी एग्रीकल्चर में छात्रों की उपस्थिति 66 प्रतिशत ही रही. विश्वविद्यालय में डीफार्मा में 60 तो बीएससी एग्रीकल्चर में 120 सीटों पर प्रवेश किया जाना है. पहले दिन की परीक्षा में प्रतिकुलपति डॉ. मनुका खन्ना समेत विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी शिक्षक लगातार परीक्षा कक्षों का भ्रमण करते रहे. अलग-अलग परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा व्यवस्था की जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. पहले दिन की परीक्षा के देकर आए छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र न कठिन ना ही आसान था, बल्कि इसे मॉडरेट कहा जा सकता है.

12 जुलाई तक होगी परीक्षा : प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि सभी विषयों के प्रवेश में 12वीं आधारित विषय से जुड़े सवाल तो पूछ ही जाएंगे. साथ ही सामान्य ज्ञान और सामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्नों को अवश्य पढ़ लें. इसके लिए अभ्यर्थी पिछले तीन माह में घटित घटनाओं पर एक नजर डाल लें. प्रदेश और राष्ट्रीय योजनाओं, प्रमुख व्यक्तियों, चर्चित घटनाओं, चर्चा में रहे देश आदि के बारे में सामान्य जानकारी अवश्य कर लें.