इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना इलाके के चंदेठी गांव में एक पूर्व सैनिक के इकलौते बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पूर्व सैनिक के बेटे के गोली मार कर आत्महत्या करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व सैनिक के बेटे ने जिस हथियार से गोली मारकर के आत्महत्या की है । उस हथियार को बरामद कर लिया गया है आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
युवक ने पहले परिवार से वीडियो कॉल पर बात की उसके 10 मिनट बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है। परिवारिक विवाद में आत्महत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना भरथना के चंदेठी गांव निवासी अभिषेक यादव (28)उर्फ राहुल पुत्र अशोक कुमार ने पिता की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पर भरथना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिवार आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है। लेकिन ग्रामीण दबी जुबान से परिवारिक विवाद की बात कह रहे है। मृतक के माता पिता लखनऊ में थे और घटना से पहले मृतक अभिषेक ने अपने पूरे परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और दस मिनट बाद कनपटी पर रखकर गोली मार ली।
पिता अशोक यादव ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार सहित अन्य ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और उन्होंने खून से लथपथ घायल पड़े राहुल को उठाकर आनन-फानन में पास के ही अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो है अपने पैतृक गांव चंदेठी आ पहुंचे।
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि पिता की ओर से मिली तहरीर में बेटे ने खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करना बताया गया है। वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है।