‘उपचुनाव में परिवारवाद और दंगावाद की हार, बीजेपी की जीत होगी’: CM योगी

रामपुर: सीएम (CM)योगी आदित्यनाथ ने आज उपचुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन रामपुर के बिलासपुर और मिलक क्षेत्र में सुशासन के पक्ष में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यहां की जनता का असीम उत्साह बता रहा है कि रामपुर लोक सभा क्षेत्र के हर बूथ पर माफियावाद, परिवारवाद और दंगावाद की पराजय और बीजेपी की प्रचंड जीत होगी।


सीएम (CM) योगी ने कहा, ‘उन्होंने जमीनों पर कब्जा करने, गरीबों को उजाड़ने, गुंडा-माफियाराज स्थापित करने व सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए ‘रामपुर के चाकू’ का दुरुपयोग किया था. लेकिन, जब रामपुर का चाकू डबल इंजन की बीजेपी सरकार के हाथ में आया, तब यहां पर गुंडों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई। ‘

यह भी पढ़े: बिंदाल नदी की मरम्मत एवं सुधार का पैसा लगभग 4 करोड शासन ने रोका: AAP