लखनऊ: बस्ती में रहने वालों के मकान भी आये आग की चपेट में, आग की चपेट में आये मकानों झोपड़ पटियो लोग जान बचाकर सुरक्षित बस्ती से निकले। आग की चपेट ने बस्ती में राह रहे लोगो के समान को जलाकर किया खाक। ज्वाइन कमिश्नर कार्यालय के बगल में लगी भीषण आग। मौके पर पहुंची एक दर्शन दमकल की गाड़ियां। काफी मेहनत व मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू। वही बस्ती के लोगों ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर बाल्टी से भर कर डाला पानी। बताते चलें मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर सहित एसीपी चौक भारी पुलिस बल मौजूद। आग लगने करण का अभी नहीं पता चला है।
यह भी पढ़े: श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारी, एक महीने से कम समय बचा, ऐसे हो रही तैयारी