कानपुर: समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ अब तक 13 मामले दर्ज हो चुके हैं। कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक पर बुधवार को 2 नई FIR दर्ज की गई हैं। सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर ये दो नए केस कानपुर पुलिस की ओर से दर्ज किए गए हैं। उन पर गुंडा टैक्स मांगने और जान से मारने की धमकी देने का ये मामला दर्ज किया गया है। विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी के साथ पार्षद मुरसलीन खान समेत 22 ये एफआईआर दर्ज की गई हैं। इरफान सोलंकी के चाचा का नाम भी मुकदमे में है। सोलंकी के खिलाफ प्लाट पर जबरन कब्जा करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी का ये केस मुसीबतें बढ़ाने वाला है। उन पर पहला केस एक महिला की झोपड़ी जलाने को लेकर दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस उनके घर दबिश देने गई थी। लेकिन वो घर से फरार हो गए थे। इसके बाद कानपुर पुलिस ने उनके खिलाफ तमाम जगहों पर छापेमारी की थी।