Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहैंडपंप से पानी की जगह निकल रही आग, यूपी के इस गांव...

हैंडपंप से पानी की जगह निकल रही आग, यूपी के इस गांव में मचा हड़कंप

मिर्जापुर: जिले में सरकारी हैंडपंप (Hand Pump) से पानी की जगह आग (Fire) निकलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आग निकलते देख लोग दंग हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने मौके का जायजा लिया और कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए अग्निशमन दस्ते की तैनाती की गई है। वहीं, गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहें हैं।

मामला मड़िहान तहसील के बहुती गांव का है। यहां रहने वाले हरिशंकर यादव ने पानी की हो रही परेशानी को देखते हुए अपने खेत मे लगे सरकारी हैंडपंप (Hand Pump) का रि-बोर कराया। साढ़े चार सौ फीट गहरा रि-बोर करवाने के बाद पूजा-पाठ के लिए पहुंचे। जैसे ही बोर के पास माचिस की तीली जलाई, अचानक बोर से निकल रही गैस की वजह से आग लग गई।

SDM ने मौके पर पहुंचकर बोर का जायजा लिया

इसके बाद बोर से आग की लपटें निकलने लगीं। इसको देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बोर से निकल रही आग पर किसी तरह काबू पाया। फिर बोर को बंद करके प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मड़िहान एसडीएम (SDM) ने बोर का जायजा लेकर अग्निशमन का दस्ते को मौके पर तैनात किया। फिलहाल, बोर से कौन सी गैस निकल रही है? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

हरिशंकर यादव का कहना है कि यह सरकारी हैंडपंप (Hand Pump) था। पहले यहां पानी निकलता था। कुछ दिनों से पानी कम निकल रहा था। इसको लेकर रि-बोर कराया। इसके बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाई आग लग लगी। मामले में उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि बोर से आग निकलने की सूचना मिली थी। जब हम मौके पर पहुंचे तो आग बुझ चुकी थी। सुरक्षा के लिए मौके पर अग्निशमन दस्ते की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़े: हैंडपंप से पानी की जगह निकल रही आग, यूपी के इस गांव में मचा हड़कंप

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular