फिरोजाबाद: टूंडला थाना पुलिस टीम और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट मेरठ की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात अन्तरराज्यीय तस्कर गिरोह के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके कब्जे से करोड़ों का गांजा (Ganja) बरामद हुआ है, जिसे एक ट्रक में भरकर ले जा रहा थे।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि चेकिंग के दौरान एक ट्रक और कार को रोक कर तलाशी ली। इसमें पुलिस को 767.690 किलो गांजा, एक ट्रक, दो कार, सात मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो स्टेटिक कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड और कुल 7200 रुपये नकद बरामद किया है।
पुलिस ने अभियुक्त हरियाणा निवासी सतीश कुमार, अलीगढ़ निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर, राजस्थान के भरतपुर निवासी भूपेंद्र सिंह,हरियाणा के देवेंद्र कुमार, कृष्णपाल सिंह, आगरा के पीतम सिंह और योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
आरोपित भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ उड़ीसा से आगरा फिरोजाबाद, फरीदाबाद एनसीआर में अवैध गांजा का तस्करी करता था। राजस्थान में सप्लाई करता है। पूर्व में भी वह गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। तस्करों को फर्जी नंबर के ट्रक में वरंडा गांजा लोड कर उड़ीसा से लाया जा रहा था। एएसपी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये है। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: मामूली विवाद में युवक की हत्या