मेरठ: बसपा (BSP) के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा गिरफ्तार। गैंगस्टर का आरोपी है फिरोज याकूब, एसपी सिटी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया। अवैध मीट प्लांट संचालन का भी आरोपी है फिरोज याकूब, 25000 का इनामी है फिरोज, एसपी सिटी पीयूष सिंह ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े: कांग्रेस सदन में नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था का उठाएगी मुद्दा