लखनऊ। यूपी में बसपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को पार्टी के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान (Haji Fazlur Rahman) सपा में शामिल हो गए। उनके साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भी सपा में शामिल हो गए।
सपा में शामिल होने पर फजलुर्रहमान (Haji Fazlur Rahman) ने कहा कि पिछली लोकसभा में अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। वहां उनकी सादगी और सरलता से प्रभावित था। जो एक बार अखिलेश से मिल लेता है उन्हीं का हो जाता है। सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हो रहा।
बसपा लोकसभा चुनाव 2024 में भी यूपी में एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी है। ऐसे में पार्टी से जुड़े नेता दूसरे ठिकाने तलाश कर रहे हैं। वहीं, सपा इन चुनाव में यूपी में बड़ी ताकत बनकर उभरी है। सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर यूपी में 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी और देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।