लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में पर्यवेक्षण टीम ने भाजपा (BJP) पार्षद सुमित जायसवाल उर्फ मोदी समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर समेत तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोप है कि तीन अक्तूबर को ये घटनास्थल पर मौजूद थे। थार जीप से उतरकर भागने का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस सुमित की तलाश कर रही थी। इस मामले में अब तक कुल दस लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
तिकुनिया कांड में दोनों पक्षों से दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दूसरे मुकदमे में सुमित जायसवाल मोदी स्वयं वादी है। घटना के वक्त सुमित थार जीप में सवार था, जिससे उसे अहम गवाह माना जा रहा है। क्योंकि किसानों को कुचलने में थार जीप का रोल सामने आया था, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे। पर्यवेक्षण टीम ने मीडिया को जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि वांछित सुमित जायसवाल मोदी निवासी लखीमपुर, शिशुपाल निवासी बनवीरपुर, नंदन सिंह बिष्ट निवासी लखनऊ, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम निवासी जनपद कौशांबी को खीरी पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम के जरिये गिरफ्तार किया गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: सेना प्रमुख जनरल नरवणे घाटी में नागरिकों की हत्या के बीच जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर
