लखनऊ राजकीय बाल गृह की चार बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजकीय बाल गृह की चार बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि ठंड से बच्चियों को निमोनिया हुआ, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल डीपीओ ने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये है।

डॉक्टर ने गंभीर बच्ची को लेकर जानकारी दी कि एक बच्चे को 13 को पीकू में एडमिट किया गया था। बच्चे को वॉमिटिंग,लूज़ मोशन और दूध नहीं पी रहा था। बच्चा कमजोर है। बच्चे को सेप्टीसीमिया है। फिलहाल बच्चा पहले से बेहतर है। दूध पी रहा है। उसकी एक्टिविटी पहले से बेहतर है।

यह भी पढ़े: गिरफ्तार नेताओं की रिहाई को लेकर उत्तराखंड में आंदोलन तेज, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के सामने रखी ये मांगें