Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश22 तक होगा फ्री राशन वितरण, मिलेगा 35 किलो खाद्यान्न

22 तक होगा फ्री राशन वितरण, मिलेगा 35 किलो खाद्यान्न

लखनऊ: यूपी सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आवश्यक वस्तुओं का नि:शुल्क (Free Ration) वितरण 22 जून तक कराया जा रहा है। इस दौरान पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा की गई जानकारी के मुताबिक 14 किलो गेहूं और 20 किलो चावल और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वालों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मुफ्त (Free Ration)  लाभार्थियों को दिया जा रहा है।

अंत्योदय कार्डधारकों को अप्रैल, मई व जून तीन माह की तीन किलो चीनी दी जाएगी। बदायूं, बुलंदशहर व कानपुर नगर में अंत्योदय कार्ड पर 14 किलो गेहूं, 20 किलो चावल व एक किलो बाजरा और पात्र गृहस्थी योजना में प्रत्येक यूनिट पर दो किलो गेहूं दो किलो चावल व एक किलो बाजरा मुफ्त दिया जा रहा है।

राशन (Ration) के मुफ्त वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। बाजारा वाले तीनों जिलों में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उन्हीं दुकानों पर होगी, जहां विक्रेता के पास वितरण के लिए बाजरा उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े: अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं को दो टूक, कहा- अब पार्टी में नहीं चलेगी गुटबाजी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular