वाराणसी: G-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों को लेकर चल रही तैयारियों में काशी को सजाने और संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। G20 Summit सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के सामने काशी की नये सिरे से ब्रांडिंग और स्थानीय पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए जिला प्रशासन के साथ प्रदेश और केन्द्र सरकार के भी अफसर जुटे हुए हैं।
इसके लिए शहर की सड़कों और उससे सटे पार्कों को नये सिरे से सजाने और संवारने का कार्य चल रहे हैं। सुंदरीकरण के कार्य और मेहमानों के लिए हो रही सजावट स्थानीय नागरिकों को भी भाने लगी है। लोग इसकी जमकर सेल्फी भी ले रहे हैं। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, शिवपुर मार्ग, चौकाघाट से पड़ाव, नमोघाट सहित अन्य जगहों पर 30 डबल साइड बैकलिट एलईडी यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। ये यूनिपोल मेहमानों का खास अंदाज में स्वागत करते दिखेंगे।
यह भी पढ़े: 2017 से पहले आजमगढ़ का नाम विस्फोट में आता था: CM योगी