Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगैंगस्टर की 33 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर की 33 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) अपराधी सौरभ की 33.73 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क (Property Attached) करा दी है। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बहापुर में जिलाधिकारी सीपी सिंह के आदेश का अनुपालन करते हुए उपजिलाधिकारी स्याना मय राजस्व टीम, क्षेत्राधिकारी स्याना व थाना प्रभारी बीबीनगर गैगस्टर (Gangster) सौरभ के गांव बहापुर कल देर शाम पहुंचे तथा उसके द्वारा अपराध की दुनिया से अर्जित 126.73 वर्ग मीटर के मकान एवं एक मारूति ब्रेजा कार जिनकी अनुमानित रशि 33.73 लाख आंकी गई है, पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की। अभियुक्त सौरभ का अपराधिक इतिहास है तथा इसपर कोतवाली भी भी नगर में गम्भीर धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़े राममंदिर के प्रथम तल का 50 फीसदी काम पूरा, ट्रस्ट ने दिखाई निर्माण की प्रगति

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular