मऊ: जिले में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) के लिए उद्योग विभाग की तरफ से तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। 41 इकाइयों की तरफ से किए गए 1000 करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। छह हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने से जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी।
जिले में 10 करोड़ से ज्यादा निवेश करने 15 उद्यमियों को लखनऊ में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित ग्राउंड सेरेमनी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जबकि 10 करोड़ से कम की निवेश करने वाली यूनिटें जिले में आयोजित ग्राउंड सेरेमनी में शामिल होंगी।
फरवरी 2023 में ग्लोबल इनवेस्टर समिट में हुए 126 इंटेंट फाइल के माध्यम से 7312 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को 19 फरवरी को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में धरातल पर उतारा जाएगा। सेरेमनी में एक हजार करोड़ का निवेश करने वाली 41 इकाइयां शामिल होंगी। जिले में उद्यमी साधना गुप्ता, मधुसूदन त्रिपाठी, श्यामसुंदर सिंह, निर्मल गुप्ता, डॉ. मनीष कुमार राय, मनीष चौबे, अजीत कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह, राजीव प्रकाश सिंह, रविशंकर, राजकुमार खंडेलवाल, प्रेम सिंह सहित 15 उद्यमियों को लखनऊ में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित ग्राउंड सेरेमनी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
निवेश करने वाली इकाइयों पर नजर डाला जाए तो एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन में दो करोड़, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 63 करोड़, नर्सिंग मेडिकल कॉलेज में 50 करोड़, मशरुम प्रोडक्शन में डेढ़ करोड़, हाउसिंग डिपार्टमेंट में 20 करोड़, राइस मिल के लिए 50 करोड़, फ्लोर मिल के लिए 50 करोड़, मेडिकल कॉलेज के लिए 13 करोड़, एएमपी एनर्जी के लिए 340 करोड़, मेडिकल कॉलेज के लिए 200 करोड़, डिपार्टमेंट आफ एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए 50 करोड़ सहित 41 इकाइयों द्वारा निवेश किए गए 1000 करोड़ को धरातल पर उतारा जाएगा।
इस बाबत सहायक उपायुक्त उद्योग सगीर अहमद का कहना है कि 19 फरवरी को जिले में ग्राउंड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिले में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने वाली कंपनियों को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड सेरेमनी में आमंत्रित किया गया है। इससे कम निवेश करने वाली कंपनियां जिले में आयोजित ग्राउंड सेरेमनी में शामिल होंगी।
यह भी पढ़े: कैंपटी-मसूरी मार्ग में भारी भूस्खलन से हाईवे बंद, आवाजाही ठप