घर बैठे कराएं कोरोना जांच, नहीं चलेगी निजी पैथोलॉजी की मनमानी, शुल्क हुआ तय

लखनऊ: अब एक बार फिर से कोविड का खतरा मंडरा रहा है। केंद्र और प्रदेश इससे निबटने के लिए तैयारी कर रही है। इसे देखते हुए नए सिरे से जांच दरों को जारी किया गया है। डीएम की अध्यक्षता वाली सीएमओ की कमेटी ने कोरोना की जांच दरों को तय कर दिया है। जो दरें तय हुई हैं, अगर उससे ज्यादा कोई वसूल करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरों के तय होने के बाद निजी पैथोलॉजी की मनमानी पर रोक लगेगी।

 

यह भी पढ़े: सोनभद्र: स्टार ओएंडएम कंपनी के अधिकारियों पर केस दर्ज