गाजीपुर: ओमप्रकाश राजभर समेत 16 लोगों पर FIR दर्ज। आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुकदमा। गाजीपुर में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पहदरिया गांव में मंगलवार दोपहर चारागाह की जमीन को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर तथा ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई। इसके बाद विधायक आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जिद पर अड़ गए और वहीं धरने पर बैठ गए। मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद राजभर कड़ी सुरक्षा के बीच गांव से चले गए। उधर, दूसरे पक्ष के लोगों की तहरीर पर विधायक समेत 16 के खिलाफ (FIR) दर्ज हो गयी है। विधायक गांव के रामाशीष राजभर के घर गए थे। वहां चारागाह की जमीन को लेकर ग्रामीणों के साथ विधायक और उनके कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग जुट गए। विधायक राजभर का आरोप है कि 15-20 लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उनसे मारपीट करने की कोशिश की।
यह भी पढ़े: लखनऊ में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर
गाजीपुर: ओमप्रकाश राजभर समेत 16 लोगों पर FIR दर्ज
RELATED ARTICLES