लखनऊ: चीन और अमेरिका समेत 5 देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी हाईअलर्ट पर हो गई हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी किए हैं। कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ 7 के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है। इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है और कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो डीएम ने उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: यूपी नगर निकाय चुनाव: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का OBC आरक्षण पर बड़ा फैसला