लखनऊ: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) सोमवार को अचानक लखनऊ (Lucknow) के नेशनल इंटर कॉलेज (National Inter Collage) पहुंची और यहां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्रों से बात की, जो छात्र नहीं आए थे उन्हें फोन कर अनुस्थित होने का कारण पूछा। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के क्लासरूम, लैब, स्टाफ रूम, ऑडिटोरियम और स्टोर रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान राज्यपाल कॉलेज में गंदगी को लेकर नाराज दिखाई दीं और उन्होंने परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) का एक अलग ही अंदाज नजर आया, वो छात्रों को अभिभावक की तरह समझाती हुई दिखाई दीं, तो कभी शिक्षक की तरह उनकी पढ़ाई को लेकर सवाल किए। उन्होंने अनुपस्थित छात्रों को फोन लगाकर नहीं आने का कारण पूछा और समझाया कि जिस दिन वो गैरहाजिर रहेंगे उस दिन का पाठ उनसे छूट जाएगा, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा। इसलिए उन्हें रोजाना स्कूल आना चाहिए।
यह भी पढ़े: दुमका दहशत: प्रियंका गांधी ने की शीघ्र सुनवाई की मांग, लड़की को जलाकर मारने वाले को कड़ी से कड़ी सजा