कानपुर: ट्रेनों में यात्रियों से जहरखुरानी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। कानपुर सेन्ट्रल के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी ने गुरुवार को जहरखुरानी गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार करने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ट्रेन में चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी की टीमें लगाई गई थी। इसी कड़ी में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य पवन दिवाकर निवासी बरकासी थाना बेला जिला औरैया व सलीम खान निवासी मोहल्ला जेर बरगर नगर थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर को बुधवार देर रात पकड़ा गया है। दोनों को सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के हैरिसगंज पुल के पास पानी की टंकी के पास गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से जहरीला पदार्थ, चोरी का मोबाइल, एचएचटी (टैब) और 24500 रुपये नकदी बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग चलती ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से दोस्ती गांठ कर खाने में नशीला पदार्थ खिला देते थे। उनके बेहोश होने पर पैसे, मोबाइल, बैग, जेवर व अन्य सामान लेकर ट्रेन से उतरकर फरार हो जाते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने 50 से 60 लोगों से जहरखुरानी करने का जुर्म कबूल किया है। दोनों पर कई थानों में भी मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक राकेश कुमार राय, उप निरीक्षक केशरी प्रसाद प्रभारी सर्विलांस सेल प्रयागराज, उप निरीक्षक अब्बास हैदर, उप निरीक्षक धर्मेश कुमार, उप निरीक्षक मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल यादव, हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र पाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े: रंग लाई स्वास्थ्य मंत्री की पहल, नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू