हरदोई: यूपी के हरदोई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक पर सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे इतना भयंकर था कि मौके पर ही तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने तीनों दोस्तों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले के सांडी थाना क्षेत्र के जजवासी गांव के निवासी अनिल, विनीत और राजवीर दिल्ली की एक कंपनी में काम करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक वह तीनों इन दिनों अपने गांव जजवासी आए हुए थे। सांडी थाना क्षेत्र के हरदोई मार्ग से होते हुए वह तीनों पार्टी करने के लिए जा रहे थे। तभी, ज्ञान पूर्वा गांव के पास अज्ञात वाहन तीनों की बाइक पर जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों दोस्तों अनिल, विनीत और राजवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़े: DM ने अस्पताल पहुंचकर मसूरी बस दुर्घटना के घायलों का हाल-चाल जाना