बाराबंकी: बाराबंकी जिले की पुलिस के लिये इन दिनों एक साइको किलर सिरदर्द बना हुआ है। जिसने पुलिस के पसीने छुड़ा रखे हैं। यही वजह है कि जिले की पुलिस ने अब उसकी तलाश के लिये आम जनमानस से भी मदद मांगी है। पुलिस ने एक तस्वीर जारी करके इस साइको किलर को पकड़वाने में मदद की अपील की है। दरअसल यह साइको किलर केवल बुजुर्गों को टारगेट बनाकर उनकी हत्या कर रहा है,जो अब तक चार बुजुर्गों को मौत के घाट उतार चुका है।
यह साइको किलर बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में घूम रहा है, यह थाना अयोध्या जिले की सीमा पर पड़ता है। ऐसे में इस किलर की दहशत अयोध्या पुलिस और वहां के लोगों के अंदर भी है। बीते साल के दिसंबर महीने में अलग-अलग जगहों पर कुल चार बुजुर्गों के शव मिल चुके हैं। जिनकी शरीर पर चोटों के निशान और गला कस कर हत्या की पुष्टि भी हुई।