Thursday, March 13, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहेल्थ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर किया गया सील

हेल्थ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर किया गया सील

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के घोसिया बाजार स्थित द हेल्थ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर (Health Care Ultrasound Center) को लगातार मिली रही शिकायतों के बाद सोमवार को प्रशासन ने सील (Sealed) कर दिया। तहसीलदार सतपाल प्रजापति ने बताया कि जीटी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घोसिया बाजार में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर से मरीज को लगातार गलत रिपोर्ट जांच रिपोर्ट देने की शिकायतें मिल रही थी। यहां तक की कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी तक से की थी।

शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार औराई सतपाल प्रजापति व चिकित्सा अधिकारी औराई डा. प्रगति कुशवाहा ने सेंटर पर पहुंच कर सील (Sealed) कर दिया। बताया जाता है कि अल्ट्रासाउंड पर जिस समय अधिकारी पहुंचे उस समय भी कई मरीज वहां मौजूद थे। प्रशासनिक अमले को देखते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद मरीजों ने बताया कि केंद्र संचालक द्वारा कम दर में जांच रिपोर्ट देने के कारण यहां दिनभर मरीज का जमावड़ा लगा रहता था।

यह भी पढ़े: विशिष्ट धातु की मूर्ति के साथ पांच गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular