Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी...

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका

लखनऊ: मौसम विभाग (Weather Department) ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश ( Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए आम जनमानस व उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि बरसात में पूरी सावधानी बरतें।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिलहाल पिछले चार दिनों से बारिश (Rain) नहीं हुई है। सिर्फ और सिर्फ बादलों की आवाजाही हो रही है। इस वजह से पिछले चार दिनों से लगातार उमस और गर्मी से शहरवासियों का हाल बेहाल था। हालांकि मंगलवार देर शाम से शुरू हुई ठंडी हवाओं से मौसम कुछ ठीक हुआ है।

इसमें लखनऊ के अलावा हरदोई, बाराबंकी, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गोरखपुर, बस्ती, झांसी, औरैया, हमीरपुर, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं। जबकि मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई है।

हालांकि मुजफ्फरनगर में दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. यही नहीं, मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश नजीबाबाद में हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, नजीबाबाद में लगभग 11 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इन जिलों में वज्रपात के लिये चेतावनी 

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक गरज चमक के साथ वज्रपात यानी बिजली गिरने की आशंका के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिजली गिरने के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े: ATS के सवालों ने उड़ाए सीमा हैदर के होश, बार-बार बदल रही है बयान

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular