Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAMU में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग, हिंदू महासभा ने...

AMU में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग, हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में वीर सावरकर की तस्वीर स्थापित करने आ रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को रविवार को मडराक टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर उनको वापस भेज दिया। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आगरा से एएमयू की तरफ जा रहे थे। उन लोगों के पास वीर सावरकर की तस्वीर भी थी जिसको वह अपने साथ लाए थे। इनकी मांग थी कि 26 जनवरी के दिन जो एएमयू (AMU) में नारे लगाए गए उस पर पुलिस ने कम धाराएं लगाकर केस दर्ज किया है। इस मामले में देशद्रोह और एनएसए की धारा भी लगाई जाए

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि एएमयू में भारतीय संविधान के दिन गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरह से देशद्रोही नारे लगाए गए। यह कहीं ना कहीं पूरे भारत के अंदर खतरे का संकेत है। आज हम लोगों ने एक ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने जो मुकदमा लिखा है 153 बी में, वह इन धारा में उपयुक्त नहीं है। हमारी पुलिस से मांग है कि इन धाराओं में देशद्रोह और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कारागार मंत्री सुरेश राही, लखनऊ से देवरिया जाते समय हुई दुर्घटना

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular