लखनऊ: इस बार यूपी वाले होली में एक दिन नहीं बल्कि दो दिनों की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। सरकार की ओर से इस बार होली के त्योहार पर दो दिन की छुट्टी देने की बात कही गई है। होली (Holi) में यूपी (UP) में इस बार दो दिनों की सरकारी छुट्टी (holiday) की घोषणा की गई है। इस बाबत राज्य सरकार की ओर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 18 मार्च और 19 मार्च को दो दिवसीय होली (Holi) की छुट्टी रहेगी। बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई थी इसके मुताबिक होली पर एक ही दिन की छुट्टी मिलने वाली थी। अब दो दिनों की छुट्टी की घोषणा से लोगों बहुत खुशी है।
यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल की मौजदूगी में भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ
