फर्रुखाबाद: खराब मौसम और कोहरा सड़क हादसों की वजह बन रहा है। ताजा मामला उत्तर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है, जहां कोहरे की वजह से रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें रोडवेज बस व ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौके पर मौत हो गई। वहीं, बस में सवार करीब एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं जबकि अन्य कई सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोडवेज बस में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। साथ ही गंभीर रूप से घायल सवारियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लोहिया भेजा है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, ट्रक ड्राइवर अभी भी ट्रक में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद की तरफ से साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। नवाबगंज क्षेत्र में मंझना नवाबगंज मार्ग पर गांव जोधा नगला के पास आलू व शकरकंदी से लदे ट्रक के बीच दोनों की भीषण टक्कर हो गई। एक्सीडेंट होने पर धमाके की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भागकर मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े: पंजाबी अभिनेता पर Rottweiler ने किया हमला, हाथ- पैर सहित कई जगह काटकर किया घायल