Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयमुना एक्सप्रेस पर भीषण हादसा, वोल्वो बस ने दो कारों को मारी...

यमुना एक्सप्रेस पर भीषण हादसा, वोल्वो बस ने दो कारों को मारी टक्कर, चार की मौत

अलीगढ़: जिले में टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Expressway) पर एक गाड़ी का एक्सीडेंट(Accident)  हो गया था, तभी पीछे से वोल्वो बस (Volvo Bus) ने कार में टक्कर मार दी। इस बीच एक दूसरी कार भी बस की चपेट में आ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुरी तरह लोग कार में ही फंस गए। किसी तरह कार से लोगों को निकाला गया। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अवागढ़ निवासी पुष्पेंद्र जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करने के लिए निकला था। यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर पहले से ही एक दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर खड़ी थी, जिसमें फंसे हुए घायलों को पुष्पेंद्र निकालने लगा। तभी पीछे से एक प्राइवेट वोल्वो बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मदद कर रहा पुष्पेंद्र और वैगनआर में फंसा युवक चपेट में गया। इस बीच वहां एक अन्य स्विफ्ट कार भी इस टक्कर की चपेट में आ गई। मौके पर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मरने वालों में  पुष्पेन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, पवन और जोगेन्द्री शामिल हैं। थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि एक्सीडेंट को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस पलटने से 12 घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular