Friday, December 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशपति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप

पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति पर दूसरी शादी करने के चक्कर में पहली शादी के मात्र 10 महीने बाद ही पत्नी की हत्या (Murder) को अंजाम देेने का आरोप लगा है। इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने आज यहां बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के शांति कॉलोनी में एक महिला आरती की मौत की सूचना आज तड़के स्थानीय थाना पुलिस को मिली है । जिसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करने के लिए मौके पर पहुंची हुई । महिला के परिजनों की ओर से ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है जिसको लेकर के उनकी तरफ से दिए जा रहे। प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी पति समेत अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

आरती के पति स्वप्निल ने हत्या से पहले पत्नी के परिजनों को फोन करके उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी जब वे वह घर पहुंचे तो बताने लगे की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है लेकिन हकीकत कुछ और ही दिखाई दी।

इस घटना के पीछे ऐसा कहा गया है कि शादी के मात्र 10 महीने बाद ही आरती की उसके पति स्वप्निल ने अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ मिलकर कर पहले गला घोट करके हत्या (Murder) कर दी और उसके बाद शव को दो मंजिला से लटका दिया।

दो मंजिला से लटके हुए शव को देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है, आरती के परिजनों का कहना है कि आरती के पति स्वप्निल ने फोन करके इस बात की जानकारी पहले दी थी कि आरती की तबीयत खराब है जब घर पहुंचे तो बताया कि आरती ने फांसी लगाकर के जान दे दी लेकिन मौके के हालात देखकर कहीं भी ऐसे प्रतीत नहीं हो रहा था कि आरती ने फांसी लगाकर के जान दी है।

आरती के चाचा गंभीर सिंह का कहना है कि आरती की शादी पिछले साल दिसंबर माह में की गई थी शादी में करीब 25 लाख रुपए का खर्च किया गया था । उसके बाद भी लगातार आरती का पति आरती के परिजनों से और अधिक पैसे की डिमांड कर रहा था।

फिलहाल पुलिस ने आरती के शव को फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरती के पति और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरती मूल रूप से सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहा गांव की रहने वाली थी, हत्यारोपी पति स्वप्निल यादव के पिता सेना से रिटायर होकर दूसरी नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़े: वैदिक काल से श्री अन्न का महत्व, भविष्य में भी बढ़ेगी उपयोगिता: योगी आदित्यनाथ

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular