अमेठी: लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इसी कड़ी में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का भी नाम है। वो अमेठी से पार्टी की प्रत्याशी थीं। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने हराया है।
इस जीत को शर्मा ने गांधी परिवार और अमेठी की जनता की जीत करार दिया है। वहीं, हार का सामना करने के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का भी बयान आया है।
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।