Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके के शास्त्रीनगर स्थित एक आम के बाग में अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री (Firecracker Factory) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने एक पत्रकार वार्ता में आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) पकड़ी है, जिसमें लाखों रुपए के निर्मित, अधनिर्मित भारी मात्रा में पटाखे और बारूद बरामद हुआ है। आम के बगीचे में छुपकर लंबे समय से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। 300 किलो अर्द्धनिर्मित आतिशबाजी और बारूद समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए है। बकेवर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर नगला खादर जाने वाले मार्ग के पास आम के खेत में फैक्ट्री संचालित थी। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम दिया।

उन्होंने बताया कि थाना बकेवर क्षेत्र में पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) बरामद की है। नगला खादर मार्ग पर स्तिथ आम के बाग में झोपड़ी के अंदर संचालित बड़े पैमाने पर निर्मित, अधमिर्मित पटाखे और भारी मात्रा में बारूद बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बकेवर पुलिस को मिली सफलता के आधार पर एसएसपी ने दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बकेवर थाना पुलिस टीम ने शास्त्री नगर इलाके के नगला खादर जाने वाले मार्ग के पास स्थित आम के बगीचे में अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है, जिसमें लाखों रुपए कीमत के निर्मित, अधनिर्मित पटाखे और बड़ी मात्रा में बारूद बरामद हुआ है। यह लंबे समय से पटाखे बनाने कार्य कर रहे थे। जिसमें एक आरोपी कानपुर शिवली का निवासी है। दो बकेवर के निवासी है।

यह भी पढ़े: राज्यपाल ने ली राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular