इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में चौबिया पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से बिहार ले जायी जा रही 70 लाख रूपये से अधिक की शराब (Liquor) बरामद करने का दावा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सैफई नागेंद्र चौबे की अगुवाई में चलाए गए अभियान में चौबिया पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर उससे करीब 70 लाख मूल्य की शराब बरामद की है। शराब के गत्तों को लहसुन की बोरयां रख कर छिपाया गया था।
ट्रक हिसार से विभिन्न ब्रांड की शराब (Liquor) भरकर बिहार जा रहा है। चौबिया पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के बाद इस ट्रक को पकड़ा है जिसमें मैकडॉवेल, इंपीरियल ब्लू समेत कई ब्रांड की शराब बरामद की गई है।इस मामले में ट्रक के चालक तागाराम को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि 26 मार्च को तगाराम हिसार से शराब को लेकर के बिहार के लिए चला था लेकिन अब इटावा आ पाया।
कुमार ने बताया कि शराब तस्करी में जुड़े हुए लोगों की सघन जांच और पड़ताल के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई है जो सही आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्दी शराब तस्करी से जुड़े हुए लोग गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: दुष्कर्म मामले में तीन फौजियों पर मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार