IMD: आने वाले सप्ताह में गरज के साथ बरसेंगे बदरा, बढ़ेगी ठंड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कल से दिन बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले सोमवार और मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल-बारिश का अनुमान जताया है। आज सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। शनिवार के मुकाबले आज घना कोहरा देखा गया और  दिनभर मौसम साफ रहा। शनिवार रात से ही कई जिलों में धुंध छाने लगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 23 और 24 जनवरी को भी बारिश हो सकती है। बारिश होने के साथ शीतलहर भी चल सकती है।


शुक्रवार दोपहर और शाम को प्रदेश के कई इलाकों में कहीं पर छिटपुट बूंदा-बांदी हुई तो कहीं सामान्य बारिश हुई। बारिश के कारण शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वैसे मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद ठंड से राहत मिलेगी। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण  सकती लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में 24 और 25 जनवरी को बारिश के आसार है। हल्की बूंदा-बांदी 23 जनवरी को शुरू होहै। इसके साथ ही ठंड में भी कमी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 जनवरी तक बूंदाबांदी-बारिश का दौर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। इससे मौसम ठंडा हो जाएगा।

यह भी पढ़े: जोशीमठ आपदा मे अपनाई जायेगी अब तक की सबसे बेहतर विस्थापन प्रक्रिया: महेंद्र भट्ट