Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रभारी मंत्री ए०के० शर्मा ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में की...

प्रभारी मंत्री ए०के० शर्मा ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में की विकास कार्यों की समीक्षा

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा आगरा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री ए.के.शर्मा जी ने अधिकारियों की उपस्थित में सर्किट हाउस सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सर्व प्रथम मंत्री जी ने जनपद में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि यमुना का जल स्तर लागतार कम हो रहा है, उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी ली तथा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देने, किसानों की फसलों में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराने तथा तथा किसानों को समुचित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दि। उद्योग विभाग की समीक्षा में उन्होंने टीटीजेड के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के उद्योग स्थापित करने में दी गई सहूलियत के अंतर्गत आगरा में किस प्रकार के उद्योग स्थापित व प्रोत्साहित किए जा सकते हैं की संभावनाओं पर अगली बैठक में इस हेतु एक प्रेजेंटेशन तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री ने आगरा में पर्यटकों की संख्या में आई कमी पर चिंता व्यक्त की तथा पर्यटन उद्योग में गिरावट के कारणों को जानकर पर्यटन को बढ़ाने तथा ऐतिहासिक इमारतों पर लपकोंं की समस्या पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट अंग्रेजी तथा हिंदी में लगाने, तथा पर्यटकों के उतरने के स्थान चिन्हित कर वहां इस आशय के बोर्ड लगाने तथा पंजीकृत गाइड की इन स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  इस दौरान एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि टूरिज्म थाने द्वारा 278 लापकों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें पाबंद किया गया है तथा मुकद्दमे पंजीकृत किए गए हैं। मंत्री ने नगर निगम को स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड तथा ऐसे स्थान जहां मानव रिहायस नहीं है, वहां भी साफ सफाई कराने, झाड़ी व कूड़ा उठाने के निर्देश दिए।  बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि बरसात का मौसम है स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रहे डेंगू, मलेरिया तथा जलजनित बीमारियों के प्रति संवेदनशील रहे तथा आम जन में जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में विद्युत विभाग, टोरंट तथा नगर निगम को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विद्युत खंभों में अर्थिंग की जांच कर उन्हें बदलने तथा करेंट रोधी इंसुलेटेड पेंट कराने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़े: नगरों को गन्दगी के कोढ़ से मुक्त करने के लिए चलाये गये अनेकों अभियान: एके शर्मा

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular