गोरखपुर में CM Yogi ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

गोरखपुर: गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया और फरियादियों की फरियादें सुनीं। इस बीच सीएम (CM) ने गोशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया.. और लौटते हुए डॉगी को भी उन्होंने प्यार किया। सीएम ने इस दौरान कालू और गुल्लू को बिस्किट भी खिलाया।

 

यह भी पढ़े: जिम्मेदारों से नहीं मिली मदद तो चंदा इकट्ठा कर खुद ही सड़क बनाने में जुटे देहरादून की आरके पुरम कालोनी के लोग