प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भगेसर गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. उसने एक दिन पहले ही अपना बर्थडे मनाया था और वह 18 साल की बालिग हो गई थी. बताया जाता है कि उसे एक युवक लगातार परेशान कर रहा था.
युवती अनुपमा पांडेय ने हाल ही में इंटर पास किया था और धार्मिक आयोजनों में कथा वाचिका के रूप में भाग लेने लगी थी. शांत, विनम्र और धार्मिक स्वभाव के चलते वह गांव में एक विशेष पहचान रखती थी.
परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक युवक लंबे समय से अनुपमा को मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें करता था. आपत्तिजनक मैसेज भेजता था. वह रास्ते में रोककर भी परेशान करता था. रविवार को भी युवक ने फोन कर अभद्र व्यवहार किया, जिससे वह मानसिक रूप से बहुत आहत हुई.
युवती ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन, जब परिजनों ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें युवक के कई आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज मिले, जो उसकी परेशानी और मानसिक स्थिति को साफ दर्शाते हैं.
सोमवार को जब घर में परिजन नहीं थे, तभी युवती ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और जीवनलीला समाप्त कर ली. पिता और भाई के लौटने पर दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया. पता चला कि वह मृत पड़ी है.
घटना के बाद पिता ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.