रामपुर: उत्तर प्रदेश का चर्चित जिला रामपुर से पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) पर अभद्र टिप्पणी का मामले में आरोपी अजहर फरार चल रहे थे। वहीं रामपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान (Azhar Khan) ने बुधवार काे मुरादाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। यहां से अजहर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस मामले में रामपुर के सपा सांसद आजम खां (Azam Khan), उनके बेटे और स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdulla Azam), मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन (MP ST Hasan), फिरोज खां, आरिफ और रामपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां शामिल हैं। जिसमें बाकी सभी आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। अजहद दो साल से फरार चल रहे थे। वहीं कोर्ट की तरफ से अजहर अहमद के खिलाफ वारंट जारी हो रहे थे।
यह मामला 2019 का है। इसमें रामपुर से दो बार सपा सांसद रह चुकीं जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मुरादाबाद (Moradabad) की एक सभा में की गई थी। उस समय रामपुर से सांसद बनने के बाद आजम खान के स्वागत में यह सभा मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में रखी गई थी। इस दौरान मंच से मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन ने जयाप्रदा के खिलाफ कई अभद्र बातें कहीं। अजहर खान भी इस मंच पर मौजूद थे।
यह भी पढ़े: देहरादून: बरेली जा रही रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, 37 सवारियां थी मौजूद