Paper Leak: यूपी में पिछले चार सालों में छह पेपर लीक होने से रद्द हुई बोर्ड परीक्षा, जानें कब-कब हुआ ऐसा?

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षा चल रही है, ऐसे में पेपर लीक (Paper Leak) होने के कारण बोर्ड ने बुधवार को दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा को 24 जिलों में रद्द कर दिया गया है। यूपी के आगरा (Agra), मैनपुरी, मथुरा (Mathura), अलीगढ़, गाजियाबाद (Ghaziabad), बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर (Sitapur), ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा (Gonda), गोरखपुर (Gorakhpur), आजमगढ़, बलिया (Ballia), वाराणसी (Varanasi), कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी का पेपर रद्द हो गया हैं।हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पेपर लीक होने के कारण यूपी में परीक्षा रद्द हुई हो। इससे पहले भी कई बार पेपर लीक (Paper Leak) होने के कारण परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है।

कब-कब लीक हुए यूपी बोर्ड के पेपर

2020 – बस्ती

  • 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक

2020 – बस्ती

  • 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक

2020 – मऊ

  • फिजिक्स का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 69 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा रद्द

2020 – कौशांबी

  • 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक

2018 – चंदौली और महराजगंज

  • 12वीं का फिजिक्स का दोनों पेपर लीक, चंदौली जिले में परीक्षा रद्द
  • 10वीं का साइंस का पेपर लीक, महाराजगंज जिले में परीक्षा रद्द

यह भी पढ़े: UP 12th Board Exam Paper Leak: 24 जिलों में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर रद्द