योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने विधान परिषद के नेता सदन

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जगह विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी संभालेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाये जाने का प्रस्ताव सभापति को भेजा था, जिसे अनुमोदित करते हुए उन्हें विधानपरिषद का नेता सदन बनाया गया है उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र देव सिंह की बड़ी भूमिका रही है। स्वतंत्र देव सिंह के पास संगठन के साथ-साथ सरकार के काम काज संभालने का भी अनुभव है। वे यूपी विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय रहे। उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का विश्वासपात्र कहा जाता है और मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें जोश भरने का काम भी करते हैं।

यह भी पढ़े: CM धामी ने की जनपद हरिद्वार के विकास कार्यों की समीक्षा