यूपी परिवहन निगम की रोडवेज बसों का बढ़ा किराया

लखनऊ : प्रदेश की सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को अब अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम  की रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। अब यात्री को देना होगा प्रति किलोमीटर का एक रुपया तीस पैसा साधारण बस का किराया। राज्य परिवहन प्राधिकरण की तरफ से सोमवार को किराया बढ़ाए जाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) की मीटिंग हुई थी। इसमें रोडवेज बसों और ऑटो के किरामें में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई थी।

यूपी परिवहन निगम की बसों में प्रति किलोमीटर दर पहले 1.05 पैसे थी, जबकि अब यह प्रति किलोमीटर बढ़कर 1.30 पैसे कर दी गई है। लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले पैसेंजरों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े: https://भू-स्खलन से 27 प्रभावित परिवारों को DM धीराज सिंह गर्ब्याल के द्वारा आवासीय पट्टे किये गये स्वीकृत