बरेली: सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान का झण्डा लगा कर हिन्दू धर्म को अपमानित करने संबंधी वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बुन्दन अली निवासी धौरेरा माफी के विरूद्ध वादी सोनू पाठक निवासी पटेल विहार थाना सुभाषनगर बरेली द्वारा तहरीर दी थी कि फेसबुक आईडी पर पाकिस्तानी झण्डा लगाकर हिन्दू धर्म को अपमानित करने का वीडियो वायरल कर रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना इज्जतनगर पर धारा 153ए/295ए आईपीसी व 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। सम्बन्धित आरोपी बुन्दन अली को बुधवार अपराह्न समय डेलापीर मण्डी गेट से गिरफ्तार (Arrested) किया गया। उसके कब्जे से वीडियो वायरल करने सम्बन्धी मोबाइल भी बरामद किया गया।
यह भी पढ़े: दहेज हत्या मामले में पति समेत तीन को उम्रकैद