कानपुर: महराजगंज की जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की पत्नी नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) ने कानपुर मेयर का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव (Akhilesh Yadav) ने खुद उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। इससे पहले नसीम ने अपने पति से जेल में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने पति के विधानसभा क्षेत्र सीतामऊ से 14 वार्डों के संभावित प्रत्याशियों की सूची अखिलेश को सौंप दी।
नसीम का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने मेरे सभी प्रत्याशियों को मंजूरी दे दी है। उन्होंने मेरे लिए कानपुर से मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मेरे पति इस समय जेल से बाहर नहीं है, इसलिए मैंने अखिलेशजी से कहा- अगर वह बाहर होते तो ठीक होता। अभी मेरी स्थिति ठीक नहीं है। मैं पार्टी के साथ हूं। इस लड़ाई में मैं पार्टी को सपोर्ट करूंगी। परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है। परिवार पहले इरफान सोलंकी की सलामती चाहता है।
इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें फैसले पर एक बार फिर से विचार कर शाम तक जवाब देने के लिए कहा था। इस पर नसीम ने कहा कि वह परिजनों से बात करके बताएंगी। हालांकि बाद में भी उन्होंने चुनाव न लड़ने की की बात कही। वैसे नसीम सोलंकी के बाद अब मेयर पद के दावेदारों में नीलम रोमिला सिंह, विधायक अमिताभ वाजपेयी की पत्नी वंदना वाजपेयी, रीता जितेंद्र बहादुर और अपर्णा जैन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।
यह भी पढ़े: https://मुख्तार अंसारी पर अब IT ने कसा शिकंजा, 12.10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त