गोरखपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने गरीब कल्याण सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग गांधीजी और खादी के नाम पर राजनीति करते रहे, लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ाया। सीएम योगी ने इसे वोकल फॉर लोकल से आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैंने किसी जात-पात की बात नहीं की। कांग्रेस-सपा जात-पात की राजनीति करती हैं।
गोरखपुर के रानीडीहा में बीजेपी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ अयोध्या, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, जौनपुर, अलीगढ़ और बागपत के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण डिजिटिल माध्यम से किया गया। गरीब कल्याण जनसभा में उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: यूपी में बवाल पर एक्शन में योगी सरकार, 116 लोगों को किया गया गिरफ्तार