कानपुर: कानपुर में पुलिस ने परिवार को बंधक बनाकर घर में कोई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 3 दिन के भीतर मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल कार, चापड़ और लूटे गए आभूषण बरामद हुए हैं। घटना में शामिल छह अपराधियों ने टीवी सीरियल देख कर लूट की साजिश रची थी।
17 दिसंबर का है लूट की वारदात का मामला
गौरतलब है कि रावतपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास में 17 दिसंबर की रात 8:30 बजे 5 बदमाश से दाखिल हुए. पांचों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे थे और हाथों में ग्लब्स पहने हुए थे। बदमाशों ने चापड़ के बल पर घर में मौजूद महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों को कब्जे में लिया। जिसके बाद उन्होंने घर में घूम घूम कर तलाशी ली और तकरीबन 14 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। जाने से पहले बदमाशों ने महिला और बच्चों के मुंह में टेप लगा दिया और उनके हाथ पीछे से बांध दिए। जिसके बाद बदमाश घर का दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गए।
लूट की वारदात के दौरान बदमाश एक दूसरे का नाम नहीं ले रहे थे बल्कि नंबर से बुला रहे थे।वहीं बदमाशों ने लूट में प्रयोग की गई गाड़ी को 1 किलोमीटर पहले खड़ा करा दिया था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके से कुछ खास हासिल नहीं हुआ। दरअसल शातिर बदमाशों ने टीवी सीरियल को देखकर लूट की साजिश रची थी। जिसके चलते उन्होंने तमाम सावधानियां बरती थीं। मोबाइल कारोबारी कमलेश शर्मा के घर हुई इस वारदात की साजिश पड़ोस में रहने वाले महिला के भतीजे ने रची थी।
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की