सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र में सोमवार को राज्य परिवहन निगम की एक अनुबंधित बस की चपेट (Bus Collision) में आकर एक कांवड़िए की मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित कांवरियों ने मौके पर सीतापुर लखीमपुर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र प्रसाद द्विवेदी एवं सीओ सदर राजकुमार साव पहुंचे। लखीमपुर के सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया।
पुलिस के अनुसार पिछले बुधवार को पोयल कस्बे से कावड़िए गंगाजल लेने के लिये कन्नौज गये थे। कल रात वह वापस आकर हरगांव के तीर्थ कुंड में विश्राम किए थे। आज वह कस्बे में स्थित मेंढक मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे कि एक अनुबंधित बस ने अनूप कुमार (48)को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े: Kashi Vishwanath: सावन में अबतक 88 लाख शिव भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में किया दर्शन पूजन