केरल निवासी दंपत्ति जहरखुरानी के शिकार

भदोही: पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह नई दिल्ली से जय नगर जाने वाली डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में पति-पत्नी जहर खुरानी (Jahar Khurani) का शिकार हो गये।

आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि केरल के पत्तन टिट्टा मारामन निवासी सोमन टी एस (68) पत्नी रेमानी सोमन (62) के साथ काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी जा रहे थे कि 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मे रास्ते में जहरखुरानी (Jahar Khurani) के शिकार हो गए।

आज सुबह प्रयागराज जंक्शन से आगे चलने पर बुजुर्ग महिला होश में आयी और उसने पति को जगाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद पति की नींद नही खुली तो परेशान महिला ने अगल बगल बैठे यात्रियो को जानकारी दी। किसी यात्री ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रुम को दे दी।

ट्रेन जब ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ कांस्टेबल रामबली सिंह ने पति-पत्नी को ट्रेन से उतार कर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों जहर खुरानी (Jahar Khurani)  के शिकार हो गये हैं। जहर खुरान पति सोमन टी एस के गले की चैन व पत्नी की गले का लॉकेट लेकर गायब हो गये।

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक सम्पन्न