Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअनाथालय से अपहृत बच्चा ढाई साल बाद मिला

अनाथालय से अपहृत बच्चा ढाई साल बाद मिला

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के कोतवाली क्षेत्र में एक अनाथालय से अपहृत (Kidnapped) एक बच्चा करीब ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी सिपाही को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि 26 मार्च 2021 को सिविल लाइन स्थित बोर्न बेबी फोल्ड से आरुष नाम के बच्चे को अनु चंद्रा नामक महिला अपहरण Kidnapped कर ले गई थी। इस मामले में बोर्न बेबी फोल्ड की प्रियरोज एडमंड ने कोतवाली में अनुचंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की सर्विलांस सेल को पता चला कि अनुचंद्रा के साथ अपहरण में शामिल सिपाही इकबाल सिंह निवासी निघासन (लखीमपुर खीरी) भी शामिल है जिसने कुछ समय पहले वीआरएस ले लिया था। काफी छानबीन के बाद भी आरोपी महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। कुछ समय बाद मामला पुलिस ऑफिस स्थित (ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को ट्रांसफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर हरिवीर आरूष की तलाश में जुट गए।

शुक्रवार शाम इंस्पेक्टर क्राइम हरिवीर ने टीम के साथ बरेली जंक्शन के पास हनुमान मंदिर के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और अनाथालय में सौंप दिया है।

यह भी पढ़े: गर्मी के तेवर पड़े ढीले, अब होगी झमझाम बारिश, जानें आपके शहर में कब होगी बरसात

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular