लखीमपुर खीरी कांड: किसानों और प्रशासन के बीच बनी बात, मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये देगी सरकार

देहरादून: लखीमपुर खीरी केस में प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया है। जिसके मुताबिक मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायल किसानों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की है। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।