Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशNTPC की चौथी यूनिट के बॉयलर में रिसाव, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन...

NTPC की चौथी यूनिट के बॉयलर में रिसाव, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप

रायबरेली: एनटीपीसी परियोजना (NTPC Project) की चौथी यूनिट के बॉयलर में बृहस्पतिवार की दोपहर रिसाव शुरू हो गया। इससे यूनिट को बंद कर दिया गया। यूनिट बंद होने से 210 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया है। उधर, मांग कम होने के कारण पांचवीं यूनिट पहले से ही बंद है। परियोजना के अधिकारी तकनीकी खामी दूर कर जल्द ही यूनिट चालू करने की बात कह रहे हैं।

एनटीपीसी परियोजना (NTPC Project) में 210-210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की पांच यूनिटें लगी हैं। छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट बिजली बनती है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर चार के बॉयलर में रिसाव हो गया। इसकी जानकारी होते ही अधिकारियों ने यूनिट बंद कर दी।

सूचना पर परियोजना के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और खामी का निरीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को यूनिट की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा। इसके पहले गत 17 नवंबर को बिजली की मांग कम होने के चलते 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर पांच को बंद कर दिया गया था। उसे अभी चालू नहीं किया गया है।

दो यूनिटों के बंद होने से परियोजना में 420 मेगावट बिजली उत्पादन कम हो रहा है। इस समय एक, दो, तीन व छठवीं यूनिट से 1130 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कमल शर्मा ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण एक यूनिट बंद की गई है। मरम्मत के बाद चालू की जाएगी।

यह भी पढ़े: ये डबल इंजन की सरकार है, ये कहती नहीं करके दिखाती हैः CM योगी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular